Rowlatt Act India 1919 Hindi|रॉलेट अधिनियम हिन्दी १९१९

नमस्कार दोस्तों studyknown.com ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके यह पोस्ट में हम Rowlatt Act के बारे में जानेंगे। Rowlatt Act को भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आन्दोलन को कुचलने की उद्देश्य से ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया एक कानून था। और, भारत में अगस्त 1858 में ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ को ब्रिटिश शासन द्वारा समाप्त कर ब्रिटिश सरकार के अधीन Queen Victoria के नियंत्रण में हस्तांतरित कर दिया गया था। जिसके कारन ब्रिटिश भारत में शासन और अत्याचार करने लगे थे। 

जिसके परिणामस्वरूप ब्रिटिश सरकार के प्रति आन्दोलन धीरे धीरे भारत में प्रभाव फैलने लगा था। और बाद में ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचारों के खिलाप इस आन्दोलन को कई महान नेताओं ने पुरे देश भर में फैला दिया था। इसीलिए ब्रिटिश सरकार द्वारा यह राष्ट्रीय आन्दोलन को समाप्त करने के लिए 1917 में Sir Sidney Rowlatt की अध्यक्षता वाली ‘सेडिशन समिति’ की शिफारिशों के आधार पर 1919 में Rowlatt Act को बनाया गया था। और रॉलेट एक्ट के समय भारत काViceroy Lord Chemsford था।

Rowlatt Act Image
Rowlatt Act Image

The main cause of the Rowlatt Act

  • ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉलेट एक्ट का सरकारी नाम The Anarchical and Revolutionary Crime Act of 1919 था।
  • और, रॉलेट एक्ट को काला कानून भी कहा गया है।
  • तथा, 26 जनवरी, 1919 को Rowlatt Act की स्थापना हुई थी।  
  • रॉलेट एक्ट में अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने वाले का नाम जानने का अधिकार इस कानून द्वारा समाप्त कर दिया गया था।
  • और, ब्रिटिश सरकार को रॉलेट एक्ट के जरिए यह अधिकार मिल गया था,
  • जिसमे वह किसी भी भारतीय के ऊपर बिना मुकदमा चलाए उन्हें जेल में बंद कर सकते है।
  • तथा, अदालत में फैसले के बाद किसी भी उच्च न्यायालय में अपील करने का अधिकार भी समाप्त कर दिया गया था।  
  • इसके साथ यह कानून के जरिए ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार भी छीन लिया गया था।  
  • और, अगर किसी भी भारतीयों पर राजद्रोह का मुकदमे होता है तो,
  • अदालत में न्यायाधीशों के बिना जूरी की सहायता से सुनवाई करने का अधिकार इस कानून में था।
  • देखा जाये तो यह कानून बास्तव में भारतीयों की राष्ट्रीय आंदोलन को समाप्त करने का एक उद्देश्य था।
  • जिसके लिए ब्रिटिश सरकार ने भारत में रॉलेट अधिनियम को 1919 में लागु कर दिया था।

Mahatma Gandhi decided to do this movement

  • Rowlatt Act के प्रतिवाद में पूरा देश एक जुट हो गया था।
  • और, इस कानून के विरोध में पूरे देशभर में हड़तालें, प्रदर्शन तथा जूलूस होने लगे थे।
  • तथा, उस समयकाल के दौरान Mahatma Gandhi जी ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।
  • क्यों की गाँधी जी ने South Africa से आने के बाद भारत में हो रहे ब्रिटिश द्वारा अत्याचारों के कारन,
  • देश की बदलते स्थिति को मजबूत करने के लिए अंग्रेजो के विरुद्ध में आन्दोलन करना शुरू किया,
  • और, चंपारण, खेड़ा एवं अहमदाबाद में गाँधी जी द्वारा सफलता पूर्वक आन्दोलनो में जनता द्वारा अपार सहयोग के कारन,
  • उन्होंने एक बार फिर रॉलेट एक्ट के विरोध में आन्दोलन करने का निश्चय किया।
  • लेकिन, गाँधी जी ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’ को मानते थे और ‘हिंसा’ में विस्वास नहीं रखते थे।
  • इसीलिए गाँधी जी द्वारा जनहित में इस आन्दोलन में अहिंसा के मार्ग पर चलकर किया जाने का प्रयत्न किया गया था।
  • और, बड़े पैमाने पर गाँधी जी को ‘होमरूल लीग’ के सदस्यों का समर्थन मिला था। 

ध्यान दें :- अखिल भारतीय होमरूल लीग एक राष्ट्रीय राजनीतिक संगठन था। जिसकी स्थापना बाल गंगाधर तिलक ने किया था। और, होमरूल लीग का उद्देश्य भारत में स्वशासन के लिए राष्ट्रीय मार्ग का नेतृत्व करना था। और, भारत को ब्रिटिश राज में एक डोमिनियन का दर्जा प्राप्त करने के लिए ऐसा किया गया था।

Conclusion of Summary

  • Rowlatt Act के विरोध में गाँधी जी द्वारा ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’ के मार्ग पर आन्दोलन करने का जो प्रयास किया गया था।
  • इसमें सुरेन्द्रनाथ बनर्जी, तेज बहादुर सप्रु एवं श्री निवास शास्त्री जैसे कुछ सुधारवादी नेताओं ने विरोध किया था।
  • लेकिन, इस आन्दोलन में हड़ताल के दौरान दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में भारी मात्रा में हिंसा हुई थी।
  • जिसके कारन गाँधी जी काफी निराश हुए थे क्यों की उनका मार्ग ‘अहिंसा’ से आन्दोलन करने के प्रयत्न में था।
  • इसीलिए उन्होंने रॉलेट एक्ट के विरोध में आन्दोलन को बापस ले लिया था।
  • और, गाँधी जी यह समझ गए थे की भारत के लोग अभी अहिंसा के विषय में दृढ रहने के लिए तैयार नहीं हैं।
Rowlatt Act related some Important Question and Answer

1. रॉलेट एक्ट के दौरान भारत का Viceroy कोन था?

a. Lord Canning

b. Lord Wellesley

c. Lord Dalhousie

d. Lord Chelmsford

Ans. d. Lord Chelmsford

2. Rowlatt Act को भारत में लागु कब किया गया था?

a. 26 Jan 1919

b. 17 Feb 1917

c. 30 Jan 1919

d. 15 Aug 1918

Ans. a.  26 Jan 1919

3. रौलट अधिनियम की अध्यक्षता किसने किया था?

a. Sir Thomas Ray

b. Lord William Bentick

c. Sir Sidney Rowlatt

d. Lord Hastings

Ans. c. Sir Sidney Rowlatt

4. ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉलेट कानून को क्यों लाया गया था?

a. Banks of Trade को ठीक करने के लिए

b. भूमि सुधार के लिए

c. स्वदेशी आन्दोलन के खिलाप

d. राष्ट्रीय तथा क्रांतिकारी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए

Ans. d. राष्ट्रीय तथा क्रांतिकारी गतिविधियों पर रोक लगाना

5. रॉलेट एक्ट का सरकारी नाम क्या था?

a. The Revolution Act 1917

b. The British Government Act 1858

c. The Anarchical and Revolutionary Crime Act of 1919

d. The Royal Act 1920

Ans. c. The Anarchical and Revolutionary Crime Act of 1919

6. गाँधी जी को रॉलेट एक्ट के आन्दोलन में किसका साथ मिला था?

a. स्वराज पार्टी

b. होमरूल लीग

c. बहुजन समाज

d. सत्य शोध्याक समाज

Ans. b. होमरूल लीग

Another Important Question and Answer

1. अखिल भारतीय राजनीति में गाँधी जी का पहला ऐतिहासिक कदम क्या था?

a. चंपारण सत्याग्रह

b. अहमदाबाद आन्दोलन

c. खेड़ा सत्याग्रह

d. रॉलेट अधिनियम आन्दोलन

Ans. d. रॉलेट अधिनियम आन्दोलन

2. भारतीय सातंत्रता संग्राम के दौरान Rowlatt Act में किस कारन से सार्वजनिक रूप से रोष उत्पन्न किया था?

a. इस एक्ट ने सैनिक संघ की गतिविधीयो को नियंत्रित किया

b. धर्म की सातंत्रता को काम किया

c. इस एक्ट में बिना मुक़दमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया

d. इस एक्ट ने भारतीय परंपरागत शिक्षा को दबाया

Ans. c. इस एक्ट में बिना मुक़दमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया

3. रॉलेट अधिनियम को Indian National Congress ने विरोध क्यों किया थ?

a. सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत करना

b. इस एक्ट के जरिए व्यक्तिगत सातंत्रता का हनन करना

c. Indian National Congress को प्रतिबंधित करना

d. देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओ को बंदी बनाना

Ans. b. इस एक्ट के जरिए व्यक्तिगत सातंत्रता का हनन करना

दोस्तों उम्मीद करता हु Rowlatt Act की यह post पड़कर आपसभी को अच्छा लगा हो। यदि यह post आपसभी को पसंद आया है तो कृपया इन post को Facebook, twitter, pinterest और Instagram जैसे Social Sites पर share करे। और, यह post पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *