Air transport of India Hindi | भारत का वायु परिवहन | हवाई परिवहन

नमस्कार दोस्तों studyknown ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके ब्लॉग पोस्ट पर हम Air transport of India यानि भारत का हवाई परिवहन के बारे जानने वाले है। दोस्तों हवाई परिवहन को वायु परिवहन भी कहा जाता है। और, यह परिवहन का सबसे द्रुत साधन भी है। तथा, यह भौगोलिक दूरियों को भी कम करता है। इसके साथ वायु परिवहन के द्वारा भारत का 103 देशो के साथ द्विपक्षीय समझौता भी है। जिसके द्वारा भारत का वायु परिवहन इन सभी देशो के साथ जुड़ा हुआ है। और, इसके साथ भारत में वायु परिवहन का प्रारंभ भी 1911 में हुआ था।

इन पोस्ट को भी पड़े – Rail Transport in India Hindi    

Description of Air Transport of India

  • दोस्तों परिवहन के दृष्टि से देखा जाये तो,
  • वायु परिवहन सबसे महत्वपूर्ण साधन के रूप में जाने जाते हैं।
  • क्यों की वायु परिवहन के द्वारा कम समय में,
  • एक स्थान से दूसरी स्थान पहुंचा जा सकता है।
  • और, इसके साथ भारत में 1933 को,
  • Indian National Airbase company की स्थापना हुई थी।
  • और, यह company के द्वारा लाहौर से कराची के बीच,
  • विमान सेवा को संचालित भी किया गया था।   
  • इसके साथ भारत के भीतरी भागो में,
  • विमान सेवाओ के संचालन के लिए,
  • Indian Airlines Corporation को भी वनाया गया था।
  • और, जिसके अंतर्गत 8 कंपनियों को शामिल किया गया था।  
  • इसके साथ भारत के दूसरे Aeronautical Company,
  • Air India की स्थापना भी विदेशों के लिए विमान सेवायें,
  • उपलब्ध कराने हेतु की गई थी।
  • और, इसके द्वारा विश्व के 96 देशों से,
  • भारत को जोड़ा भी गया था।  
  • और, इन दो निगमो के अतिरिक्त January 1981 में,
  • देश की घरेलू उड़ानों के लिए वायुदूत नामक,
  • तीसरे निगम की भी स्थापना की गई थी।
  • जो, दुर्गम तथा कठिन क्षेत्रों में अपनी सुविधा उपलब्ध करता है।  
  • और, जहां पर Indian Airlines की सुविधा भी नहीं थी।

हवाई अड्डे की संख्या | Number of Airports

  • देश में हवाई अड्डों को उनकी कार्यात्मक विशेषता महत्व,
  • तथा, उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली,
  • सुविधाओं के आधार पर चार वर्ग में विवाजित किया गया है।
  • प्रधान हवाई अड्डे 
  • मध्यम श्रेणी के हवाई अड्डे ,
  • छोटे हवाई अड्डे,
  • भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे,
  • इनमे से प्रधान हवाई अड्डे छोटे बड़े सभी प्रकर के,
  • वायुयानों को उतरने तथा उड़ान के लिए सुविधा प्रदान करती है।
  • इसके साथ, भारत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की संख्या भी कुल 25 है।   
Air Transport of India
Air Transport of India

हवाई अड्डे | Airport

  • दोस्तों भारत में छोटे बड़े कुल मिलकर 450 हवाई अड्डे है,
  • जिसमे से कुछ निर्माणाधीन अवस्ता में है।
  • और, माल वाहन (Cargo) जो है वह,
  • वायु मार्ग से अधिक तेजी से माल वाहन की,
  • सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रोत्साहन के लिए,
  • सरकार द्वारा April 1992 में मुक्त आकाश नीति
  • यानि Open Sky Policy की शुरुवाद की गई थी।
  • और, इस नीति के द्वारा विदेशी लाइन्स को,
  • माल वाहन के लिए असीमित वायु सेवा उपयोग की अनुमति प्रदान की गई है।
  • और, सरकार द्वारा वायु माल वाहन को,
  • अंतरराष्ट्रीय वायु यातायात संघ IATA
  • यानि International Air Transport Association के द्वारा,
  • बाजार की शक्तियों पर आधारित कर दिया गया है।

नागरिक उड्डयन | Civil Aviation

  • देश में नागरिक उड्डयन समुचित विकास तथा तत्व संबंधी नीति,
  • और, नियमों की जिम्मेदारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की है।
  • तथा, इसके कार्य में हवाई अड्डों पर उपलब्ध सुविधाओं,
  • वायु यातायात सेवाओं यात्रियों तथा माल की उपयुक्त धुलाई,
  • नागरिक उड्डयन की शुरुवाद, सुरक्षा लाइसेंसिंग,
  • वायुयान पायलट और वायुयान रख राखव आदि कार्य,
  • इस नागरिक उड्डयन के अंतर्गत शामिल है। 

वायुयान कंपनी | Air India

  • Air India की स्थापना सन 1947 में की गई थी,
  • तथा, 8 जून 1948 को Air India International द्वारा,
  • कांगो तथा जेनेवा होते हुए लंदन तक,
  • पहली वायु सेवा सेवा शुरू की गई थी।
इंडियन एयर लाइन्स | Indian AirLines
  • दोस्तों Indian Air Lines की स्थापना,
  • एयर निगम अधिनियम. 1953 द्वारा की गई थी।
  • और, इसका मुक्खा कार्यालय दिल्ली में हैं।
  • तथा, यह घरेलू वायु परिवहन सेवा,
  • उपलब्ध करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
  • और, वर्तमान में इसके पास 73 विमानों का बेड़ा है।
  • जिसमे एयरबस, बोइंग तथा डॉर्नियर शामिल है।
पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड | Pawan Hans Helicopter Limited
  • यह देश की अग्रणी हेलीकॉप्टर है,
  • तथा, विश्वसनीय हेलीकॉप्टर सञ्चालन के लिए जानी जाती है।
  • और, पेट्रोलियम क्षेत्र को हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान कराने,
  • तथा, देश की दर्गम क्षेत्र को जोड़ने का काम करती है।
  • और, इसे 1985 में स्थापित किया गया था।
वायु परिवहन के लाभ | Benefits of Air Transport
  • वायु परिवहन के माध्यम से सुदूर एवं कठिन,
  • भू-भागों तक आसानी से जल्दी पंहुचा जा सकता है।
  • तथा, घने जंगल, मरुस्थलों, पर्वतों,
  • और, दलदल क्षेत्रों से भी आसानी से पंहुचा जा सकता है।
  • इसके साथ वायु परिवहन आपातकालीन स्थितियों,
  • युद्ध काल तथा प्राकृतिक आपदाओं के समय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
वायु परिवहन की समस्याये | Air Transport Problems

1. घाटे में चलना: –

  • Air India और Indian Airlines दोनों ही,
  • लगातार घाटे अर्जित कर रही है।
  • इसीलिए, लुफ्तांसा और सिंगापुर विदेशी वायु स्व कंपनी द्वारा,
  • एयर इंडिया के साथ साझेदारी की इच्छा जताई गई है।

2. हरताल: –

  • वायु परिवहन में हरताल एक नियमित समस्या बन गई है,
  • और, इससे आर्थिक हानि भी बहुत ज्यादा होती है।   

3. प्रतिस्पर्धा: –

  • सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और विदेशी कंपनियां द्वारा,
  • आरोपित कड़ी प्रतिस्पर्धा की सामना कर रही है।

4. पुराने वायुयान: –

  • कंपनियों के वायुयान 20 साल से भी पुराने है।
  • और, इन्हे नए में बदले जाने के लिए भारी पूंजी की आवश्यकता है।

5. महंगे किराये: –

  • वायु सेवाओं की सुविधा सिर्फ विशिष्ट वर्ग तक ही सिमित है,
  • क्यों की इन किराये का वहन मध्यम वर्ग तथा निम्न वर्ग नहीं कर सकते।
नई विमान नीति 2016 | New Aircraft Policy 2016
  • भारत सरकार ने नई विमान नीति लागु की है,
  • जिसे मंत्रिमंडल द्वारा 15 जून 2016 को स्वीकृत प्रदान की गई है,
  • और नई विमान नीति की निम्न विशेषता यह है की,
  • वर्तमान में 80 मिलियन लोग विमान यात्रा करते है,
  • जिसे, 2022 तक 300 मिलियन करने का इरादा है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Air transport of India की यह पोस्ट पड़कर आपसभी को अच्छा लगा हो। यदि यह पोस्ट आपसभी को पसंद आया है तो कृपया इन पोस्ट को facebook, twitter, pinterest और Instagram जैसे Social Sites पर Share करे। और, यह पोस्ट पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *