Origin of the Universe Hindi | ब्रह्मांड की उत्पत्ति

नमस्कार दोस्तों studyknown ब्लॉग पर आपसभी का स्वागत है। दोस्तों आजके ब्लॉग पोस्ट पर हम Origin of the Universe यानि ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में जानेंगे। अनंतकाल से ऐसा माना जाता था की ब्रह्मांड एक छोटे से बिंदु में समाहित था। और, उस बिंदु में सर्वोच्च मात्रा में गुरुत्वाकर्षण यानि खींचने की शक्ति थी। जिसके कारन यह बिंदु अपने आसपास के सभी चीजों को आकर्षित करने लगा, इसीलिए इसे सिगुलेरिटी भी कहा जाना जाता था।  

और, यह अपने आसपास के सभी वस्तुएँ को घनीभूत करने की समता के कारन ही इसकी घनत्व भी बड़ता चला गया था, और,15 अरब साल पहले इस बिंदु से असीमित मात्रा में ऊर्जा पैदा होने के कारन एक महाविस्फोट हुआ था। और, इस विस्फोट के बाद बिखरे हुए वस्तुएँ में उच्च तापमान के साथ गुरुत्वाकर्षण की शक्ति भी काफी मात्रा में थी। और, यह उच्च तापमान धीरे धीरे ठंडा होने के कई लाख वर्ष बाद में ही आकाशगंगा की उत्पत्ति हुई थी, जिसे हम Galaxy के नाम से भी जानते है। और, ब्रम्हांड में इसी तरह के कई आकाशगंगाएँ मौजूद है।  

The Big Bang Theory in the origin of the universe

  • दोस्तों ब्रह्मांड की उत्पत्ति में जो एक बिंदु था वह बिंदु असीमित मात्रा में गर्म था,
  • और, इसके अंदर घनत्व, तापमान और गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी बहुत ज्यादा थी,
  • जिसके, कारन इसमें एक महाविस्फोट हुआ था।
  • और, इसी विस्फोट को The Big Bang के नाम से भी जाना जाता है।
  • और, इसकी सिद्धांत जो प्रस्तुत किया गया है,
  • उसे The Big Bang Theory भी कहा गया है।  
  • सबसे पहले, 1960 में Herbert A. Wagner ने इस सिद्धांत की पुस्टि की थी।
  • और, उसके बाद इसी सिद्धांत को बेल्जियम के खगोलशास्त्री,
  • तथा, ब्रह्मांड विज्ञानी George Lemaitre ने 1927 में प्रतिपादन किया था।
  • और, इसके साथ इस Big Bang सिद्धांत को डाफ्लर प्रभाव द्वारा सिद्ध किया गया है। 
Origin of the Universe
Origin of the Universe

Origin of Atom | परमाणु की उत्पत्ति

  • बिंदु में महाविस्फोट के बाद उच्च तापमान जब धीरे धीरे कम होता है,
  • तब कुछ कणों (Particles) की उत्पत्ति होती है, आकाशगंगा से पहले,
  • और, यह कण है, मूलकण (Fundamental Particle) एवं प्रतिकण (Anti Particle)
  • और, इसमें से मूलकण जो होते है वह कण स्वयं निर्मित होते है,
  • जैसे, इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
  • तथा, दो कण आपस में टकराकर विस्फोट होने के बाद,
  • जब, समाप्त हो जाते है, उसे प्रतिकण कहा जाता है। 
  • इसके साथ, यह मूलकण एवं प्रतिकण मिलकर के परमाणु की भीउत्पत्ति होती है।

इन्हे भी पड़े – Rock Definition Hindi

Origin of the nebula | निहारिका की उत्पत्ति

  • ब्रह्मांड की उत्पत्ति में महाविस्फोट की एक मिनट बाद ही,
  • ब्रह्मांड का जब विस्तार होने लगा तो,
  • विस्फोट में बिखरे हुए वस्तुएँ में नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) की घटना होना शुरू हो गया था। 
  • जिसमें सबसे पहले Hydrogen की उत्पत्ति हुई है,
  • और, यह Hydrogen में नाभिक के कारन ही, यह हीलियम (Helium) में परिवर्तन होने लगे थे,
  • जिसके कारन और ज्यादा ऊर्जा उत्पन्न होना धीरे धीरे शुरू हो गई थी।
  • और, बहुत समय बाद यह ऊर्जा संकुचित होकर के गैस के बादलो का निर्माण होना शुरू हो गया था।
  • और, इसी बादलो से ही निहारिका (Nebula) की उत्पत्ति हुई है,
  • इसके साथ, इसी बादलो से ही Stars यानि सितारों,
  • और, आकाशगंगा (Galaxy) का भी निर्माण होना शुरू हुआ था।
Galaxy | आकाशगंगा
  • एक आकाशगंगा अरबों तारों की एक विशाल प्रणाली है,
  • जिसमें बड़ी संख्या में गैस के बादल और धूल भी होते हैं,
  • जो, समान प्रणालियों से अंतरिक्ष में पृथक होते हैं।
  • और, ब्रह्मांड में लगभग 100 बिलियन आकाशगंगाएँ (1011 galaxies) हैं।
  • तथा, प्रत्येक आकाशगंगा में औसतन 100 बिलियन सितारे 10 से विद्युत तारे हैं।
  • और, इन आकाशगंगा में मिल्की वे नामक गैलेक्सी (Milky Way Galaxy) की उत्पत्ति,
  • Big Bang के 5 अरब साल बाद उत्पत्ति हुई हैं।
  • तथा, ब्रह्मांड मे सबसे नवीनतम आकाशगंगा के रूप में बौना गैलेक्सी (Dwarf Galaxy) है।
  • और, निकटतम आकाशगंगा एंड्रोमेडा आकाशगंगा (Andromeda Galaxy) को जाना जाता है।
  • इसके साथ, आधुनिक विचार धारा के अनुसार,
  • ब्रह्मांड को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है,
  • जिनमे से एक है वायुमंडल और दूसरा है अंतरिक्ष।  
Star | सितारा
  • एक नेबुला में धूल और गैस के गुच्छे गुरुत्वाकर्षण और रूप सितारों के कारन एक साथ आते हैं।
  • सितारे गर्म जलने वाली गैसों से बने होते है,
  • और, वे अपने स्वयं के प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं,
  • तथा, यह सितारे बहुत बड़े एवं बहुत गर्म होते हैं।
  • और, प्रोक्सिमा सेंटौरी (Proxima Centauri) जो की एक सितारा है,
  • इस सितारे से प्रकाश / रोशनी को धरती तक पहुँचने में लगभग 4.3 वर्ष लगते हैं।
  • और, सूर्य भी एक सितारा है जो मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम से बना हुआ एक गोला है,
  • और, सूरज की सतह का निर्माण हाइड्रोजन, सल्फर, हीलियम,
  • ऑक्सीजन, मग्नीसियम, सिलिकॉन कार्बन क्रोमियम एवं लोहा जैसे तत्वों से मिलकर बना है ।
  • और, इसके साथ सूर्य के अंदर केंद्र ताप को कोर(core) कहा जाता है,
  • जिसका चरम तापमान 1560000 डिग्री सेल्सियस तक होता है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Origin of the Universe की यह पोस्ट को पड़कर आपसभी को अच्छा लगा हो। यदि यह पोस्ट आपसभी को पसंद आया है तो कृपया इन पोस्ट को Facebook, twitter, pinterest और Instagram जैसे Social Sites पर Share करे। और, यह पोस्ट पड़ने के लिए आपसभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *