Indian Constitution Council

Indian Constitution Council
Indian-Constitution-Council

Inter-State Council in Indian Constitution

Indian Constitution Council में तीन Council के वारे में वर्णन किया गया है। Inter-State Council, National Development Council और National Integration Council.

  • भारत की Inter-State Council की अध्यक्षता देश की Prime Minister करते है।
  • इस Council की बैठक साल में तीन बार होती है।
  • जिसमे , प्रधानमंत्री समेत छह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी केंद्र शाशित प्रदेशो के प्रशासक उपस्थित होते है।
  • Inter-State Council की गठन 1990 में किया गया था।
  • Article 263 में इसका वर्णन किया गया है।
  • इस Council का उद्देश्य राज्यों तथा केंद्र शाशित प्रदेशो की कार्यवाही में महार्तोपूर्ण भूमिका निभाना है।

National Development Council (NDC)

  • भारत के Constitution में National Development Council एक अतिरिक्त संविधानिक और क़ानूनी निकाय है।
  • इस Council का गठन 1952 में किया गया था।
  • और , इस Council का उद्देस्य राज्यों की योजनाओं का निर्माण करना है।
  • जिसमे राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय कैबिनेट के सभी सदस्यों, केंद्रशासित प्रशासक और योजना आयोग के सदस्यों शामिल होते है।
  • National Development Council का कार्य राष्ट्रीय योजना के लक्ष्य को पूरा करना होता है।

National Integration Council

  • Constitution में National Integration Council गैर संवैधानिक निकाय है।
  • इस Council को 1986 में बनाये गया है।
  • National Integration Council का उद्देश्य अखिल भारतीयो आधार पर अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी उपाय के लिए बनाये गए है।
  • जिसमे केंद्रीय मंत्री , राज्यों के मुख्योमंत्री ,क्षेत्रीय राजनीतिक दल आदि…. प्रतिनिधि शामिल होते है। 

Read the Next Page of Municipalities of India to click on https://www.studyknown.com/municipalitie/

studyknown.com
studyknown.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *